सोमन कपूर की शादी में जुटा पूरा परिवार, इधर वह फनी अंदाज में नजर आर्इं

0
725

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री का सबसे चर्चित टॉपिक बना हुआ है. अनिल कपूर की बेटी सोनम आगामी 8 तारीख को दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं. शादी में सिर्फ दो दिन ही बाकि हैं, ऐसे में कपूर फैमिली में जश्न का माहौल जोरों पर है.

सोनम कपूर के फैन क्लब ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इ१्रीि-३ङ्म-ुी एक्ट्रेस फनी मूड में दिख रही हैं. वीडियो में कोई शख्स उन्हें बधाई दे रहा है, जवाब में सोनम उन्हें चिढ़ाती नजर आ रही हैं.
The whole family gathered in the marriage of Soman Kapur
मालूम हो कि कपूर और आहूजा दोनों ही परिवारों में काफी जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही है. सोनम का परिवार शादी में बारातियों का स्वागत कुछ अलग ढंग से करने वाला है. इसका एक वीडियो लीक हो गया है जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में देखा गया कि सोनम कपूर अपने भाई अर्जुन कपूर और मशहूर एक्टर वरुण धवन के साथ बैठे हुई हैं. सोनम इनसे बात करने में बिजी हैं तो वहीं उनके दोस्त और परिवार के लोग बारातियों के स्वागत के लिए सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का गाना ‘स्वैग से स्वागत’ पर डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं.