क्या इस परिवार से ‘सांप’ ले रहा बदला, अब तक 4 को बनाया शिकार, दो की मौत

0
426

TIO ग्वालियर

हमने अक्सर कहानियों में सुना है और फिल्मों में देखा है कि सांप बदला लेता है। लेकिन ग्वालियर के एक गांव में ये हकीकत बनता दिखाई दे रहा है। यहाँ एक सांप एक ही परिवार के चार लोगों को पिछले तीन वर्षों में काट चुका है जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि दो को बचा लिया गया। गांव में अब चर्चा हो रही है कि सांप इस परिवार से अपना पुराना बदला ले रहा है। सांप के लगातार इस तरह काटने से परिवार के लोग दहशत में हैं।

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के रायरू गांव में भानु बरार अपने परिवार के साथ रहते हैं | बीते रोज उनका सात साल का इकलौता बेटा हिमांशु घर में खेल रहा था तभी उसे सांप ने काट लिया कुछ देर बाद बच्चे के नाक और मुंह से खून निकलने लगा । परिजन उसे अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु तीन बहनों का इकलौता भाई था। सांप के काटने की कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती।

परिवार में दहशत
परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले भी सांप ने हिमांशु की दादी बादामी बाई को काटा था जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा ये सांप हिमांशु के ताऊ भरत बरार और उनके बेटे संतोष को काटा था लेकिन समय पर इलाज मिल जाने के कारण इन्हें बचा लिया गया। बार बार सांप के काटने से बरार परिवार को इस परिवार को यह समझ में नहीं आ रहा कि यहां सांप इन्हीं के परिवार को बार-बार क्यों काट रहा है। ऐसा नहीं है कि लोगों ने इसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया हो लेकिन यहां सांप लोग के पकड़ में नहीं आता और भाग जाता है जिसकी वजह से यंहा परिवार अब डर के साए में रह रहा है ।

गांव में बदले की चर्चा
उधर गांव में लोग इसे लेकर तरह तरह की चर्चा करने लगे हैं । लोगों का कहना है कि सांप बरार परिवार से बदला ले रहा है। हो सकता है बरार परिवार ने किसी नाग को मारा हो और ये नागिन बार बार इनके परिवार को नुकसान पहुंचा रही है। बहरहाल पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर लिया है।