राजाभोज विमानतल पर हिन्दी पखवाड़े की शुरुआत

0
615

 भोपाल

Tio Exclusive

राजाभोज विमानतल पर सोमवार को हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। यह पखवाड़ा 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा। इस दौरान विमानतल पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार बंसल, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, प्रशासनिक कार्यालय, भोपाल तथा विशिष्ट अतिथि अवधेश चंद्र सक्सेना क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय भोपाल थे।

हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार बंसल, अवधेश चंद्र सक्सेना, अनिल विक्रम, विमानपत्तन निदेशक, भोपाल, अमृत मिंज, संयुक्त महाप्रबंधक (सी.एन.एस), घनश्याम दास परसेडिया, संयुक्त महाप्रबंधक (ए.टी.सी.), सुनील कुमार चौधरी, सहा. महाप्रबंधक (अभी.सि.) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। निदेशक अनिल विक्रम ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। बंसल ने इस अवसर पर हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही अपने बैंक की नई योजनाओं की जानकारी दी।

अनिल विक्रम ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि भाविप्रा, भोपाल द्वारा हिन्दी भाषा में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। उन्होंने कार्यालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से वर्ष भर हिन्दी भाषा में कार्य करने की अपील की। पखवाड़े के प्रथम दिवस हिंदी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके निर्णायक की भूमिका कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा निभाई गई।

उक्त प्रतियोगिता में भाविप्रा के अनेक अधिकारी, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन महिमा सोनी वरिष्ठ अधीक्षक (रा.भा.) द्वारा किया गया।