शीतल मित्तल ने जीती राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता जश्न-ए-क्षितिज (सीजन 2)

0
1432

TIO, नई दिल्ली

दिल्ली की क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता जश्न-ए-क्षितिज(सीजन 2) सम्पूर्ण हुई। यह प्रतियोगिता कई चरणों में 2 अगस्त से 4 सितम्बर तक चली। प्रथम चरण में पूरे देश भर से कवियों ने अपनी अपनी कविताएं भेजी, जिसमे से 10 प्रतिभागियों को चयनित करके अगले चरण में भेजा गया। जिनकी रचनाओं को क्षितिज सस्था के फेसबुक ग्रुप में पब्लिश किया गया। फिर लाइक और कमेंट्स के आधार पर जो रचनाएँ अधिक पसंद की गयीं, उन्हें विजेता घोषित किया गया।

यह एक अलग तरह का प्रयास है जी काफी सराहा जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली की शीतल मित्तल को प्रथम, लखनऊ की बंदना घोष को द्वितीय तथा मोहाली की रुपिंदर बरार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

साथ ही सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को क्षितिज की तरफ से GMP यानि ग्रूमिंग, मोटिवेशन और पोएट्री के अलग अलग विशेषज्ञों (क्रमशः भावना गौतम, गगनदीप कौर गुलाटी, नीना सहर) द्वारा टिप्स भी प्रदान किये गए, जिससे सभी कवि इन तीनो क्षेत्रों में अपने व्यक्तित्व में सही दिशा में अग्रसर हो।

 

आयोजन के मीडिया पार्टनर द इंडियन आब्जर्वर है