बंगलूरू
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) मंगलवार सुबह कर्नाटक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। चित्रदुर्ग जिले के जोडीचिकेनहल्ली में सुबह 6 बजे यूएवी दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह डीआरडीओ का रुस्तम 2 यूएवी था। आज इसका ट्रायल किया जा रहा था।
घटना की पुष्टि करते हुए चित्रदुर्गा के एसपी अरुण के ने बताया, यूएवी आज सुबह सुपारी के खेत में क्रैश हुआ है, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त यूएवी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, जब घटना हुई उस वक्त इसकी टेस्टिंग की जा रही थी। इस मामले पर डीआरडीओ के अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।