शहडोल में विधायक मनीषा सिंह ने जर्जर सड़क को लेकर लगाया जाम

0
1712

TIO शहडोल

करकटी खैरहा मार्ग में विधायक मनीषा सिंह के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से सड़क जाम कर दी। धरना प्रदर्शन जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर की जा रही प्रशासन की अनदेखी के चलते शुरू किया गया। विधायक ने कलेक्टर को पहले ही इस धरना प्रदर्शन और चक्काजाम को लेकर सूचना दे दी थी।

गौरतलब है कि विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर इस मार्ग के निर्माण की मांग की थी, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद जिला प्रशासन के विरोध में विधायक मनीषा सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन और चक्काजाम शुरू कर दिया।