मंत्रियों को पीसीसी में लगानी होगी अटेंडेंस, आम जनता की समस्याओं को सुनना होगा

0
301

TIO भोपाल

सत्ता और संगठन में तालमेल बैठाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) में नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है। इसके तहत मंत्रियों को भी पीसीसी में अटेंडेंस लगाना पड़ सकती है। रोस्टर प्रणाली के तहत मंत्रियों को पीसीसी में आना होगा और कार्यकर्ताओं समेत आम जनता की समस्याओं को सुनना होगा।

दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश में मंत्रियों के लिए रोस्टर प्रणाली शुरू करने की बात कही है। वर्तमान में एेसी कोई व्यवस्था नहीं है कि मंत्री पीसीसी में आएं और कार्यकर्ताओं की दिक्कतों के बारे में जानें। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश की कांग्रेस इकाईयों को चुस्त-दुरुस्त करना चाहती है, ताकि कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना न करना पड़े। कांग्रेस के संगठन महामंत्री चंद्रप्रभाष शेखर का कहना है कि इस बारे में एआईसीसी से जैसे ही निर्देश प्राप्त होते हैं, उन्हें प्रदेश में लागू किया जाएगा।

क्यों पड़ी जरूरत… कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में इंदौर, ग्वालियर और भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वे सत्ता और संगठन में तालमेल की बात भी कह चुके हैं। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा एआईसीसी में मंत्रियों के यहां उनकी सुनवाई न होने की शिकायत की गई थी, जिससे पार्टी आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंत्रियों की रोस्टर प्रक्रिया के तहत उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।