पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को भारत रत्न दिलाने की मांग करेंगें कमलनाथ के ये मंत्री

0
169

TIO भोपाल

मध्यप्रदेश में बारिश, बाढ़ और सियासत का सिलसिला लगातार जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। जहां सत्तापक्ष सड़कों की खराब हालत और घोटाले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहा है वही पूर्व मुख्यमंत्री लगातार बाढग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे है और प्रशासन पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ रहे है।शिवराज द्वारा लगातार सरकार की भी घेराबंदी की जा रही है। जिस पर अब कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने पलटवार किया है। शिवराज के इन दौरा और किसानों के साथ हमदर्दी जताने पर गोविंद सिंह ने चुटकी ली है और उन्हें इसके लिए भारत रत्न दिलाने की बात कही है।

शिवराज को रोने और मुंह बनाने की ट्रेनिंग मिली हुई है।इस रोने की एक्टिंग पर शिवराज को भारत रत्न मिलना चाहिए।मैं शिवराज को रोने की एक्टिंग करने के लिए भारत रत्न देने की मांग करूंगा।वही उन्होने बीजेपी नेताओं के हेलीकॉफ्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पर सिंह ने कहा कि उड़नखटोला से बीजेपी के नेता जायजा नहीं सैर कर रहे हैं ।शिवराज ,बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह जैसे बीजेपी के बड़े नेता उड़नखटोले से बाढ़ पीड़ितों का जायजा कर रहे है। उड़नखटोले से घूमने से किसानों के नुकसान की भरपाई नही होगी ।

गौरतलब है कि प्रदेश में बाढ़ पर सियासत चरम पर है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बाढ़ के लिए प्रकृति के बजाए सरकार को ज़िम्मेदारी ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रशासन की लापरवाही के कारण मालवा और अन्य जगह बाढ़ आयी। शिवराज ने बांधों में पानी भरने और छोड़ने से लेकर बाढ़ के हालातों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गांधी सागर डैम और कोटा बैराज से पानी छोड़ने के काऱण कि श्योपुर, मुरैना और दूसरे इलाकों में बाढ़ आ गयी। ये सीधे तौर पर शासन प्रशासन की चूक का नतीजा है।वही कांग्रेस ने इस पर ब्लैक पेपर लाने की बात कही है, जिसमें बीते 15 सालों के शिवराज सरकार में हुए घोटाला का काला चिठ्ठा होगा।