सिंधु चीन ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में हारीं, सात्विक मेन्स और मिक्स्ड डबल्स में हारे

0
298

चांग्झू

वर्ल्ड चैम्पियन शटलर भारत की पीवी सिंधु गुरुवार को चीन ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवॉन्ग ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 12-21 21-13 21-19 से हराया। ओलिंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने पहला गेम 21-12 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन इसके बाद अगले दोनों गेम में वे हार गईं। चोचुवॉन्ग ने सिंधु को 58 मिनट में हरा दिया। सिंधु के खिलाफ उनकी ये पहली जीत है। इससे पहले वे तीनों मुकाबलों में हारी थीं।

डबल्स स्पेशलिस्ट सात्विकसाईराज रंकीरैड्डी को मेन्स और मिक्स्ड डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। मेन्स डबल्स में सात्विक और चिराग शेट्टी की वर्ल्ड नंबर-15 जोड़ी को चौथी वरीयता प्राप्त जापान के ताकाशी कमुरा और किगो सोनोदा ने 21-19, 21-8 से हरा दिया।

सात्विक-चिराग को ताकाशी-सोनोदा ने लगातार दूसरी बार हराया
ताकाशी-सोनोदा ने दूसरे दौर का ये मुकाबला 33 मिनट में अपने नाम कर लिया। दोनों ने सात्विक-चिराग की जोड़ी को इस साल दूसरी बार हराया। इससे पहले ताकाशी-सोनोदा ने सात्विक-चिराग की जोड़ी को जापान ओपन में शिकस्त दी थी।

सात्विक-अश्विन पोनप्पा की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में हारी
सात्विक ने मेन्स डबल्स के बाद मिक्स्ड डबल्स में अश्विनी पोनप्पा के साथ जोड़ी बनाई। वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी। दोनों को जापान के युकी कनेको और मिसाकी मत्सुतोमो की जोड़ी ने हराया। कनेको और मत्सुतोमो की जोड़ी ने ये मुकाबला 21-11, 16-21, 21-12 से अपने नाम किया।

सिंधु से पहले साइना भी हारीं थी
वुमन्स सिंगल्स में सिंधु से पहले साइना नेहवाल को भी हार का सामना करना पड़ा। आठवीं सीड साइना को थाईलैंड की बुसानन ओन्गबमरुंगफान ने 21-10, 21-17 से हरा दिया। वर्ल्ड नंबर-19 बुसानन ने उस मुकाबले को 44 मिनट में ही जीत लिया था। बुसानन के खिलाफ साइना की ये लगातार दूसरी हार थी।