भोपाल के प्रतिष्ठित तलरेजा परिवार में दुखद निधन। नरेश तलरेजा की धर्मपत्नी श्रीमति सुचिता तलरेजा का दुःखद निधन आज दिनांक 21 सितंबर 2019 को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 22 सितंबर (रविवार) दोपहर 1 बजे निवास स्थान से भदभदा विश्रामघाट जाएगी।
निवास: 51A, रिज रोड भोपाल गेट के पास ईदगाह हिल्स
शोक संतृप्त : राजेश तलरेजा, नरेश तलरेजा, अनिल तलरेजा, तलरेजा, (देवर) सिदार्थ तलरेजा (पुत्र) भरत, मोहित (भतीजे)
मायका पक्ष: रवि कुकरेजा, सचिन, प्रेम, प्रताप राय कुकरेजा (भाई), विशम्बर राजदेव, पीताम्बर राजदेव (मामा) तलरेजा, कुकरेजा एवं राजदेव परिवार
प्रतिष्ठान: जयहिंद बेकरी, जयहिंद एल्मुनियम
इंडियन आब्जर्वर परिवार की और से सदर नमन