दिल्ली
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन (एनआरसी) को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर तंज कसा। केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होती है, तो मनोज राज्य छोड़ने वाले पहले व्यक्ति होंगे। बयान से पहले केजरीवाल ने मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना का ऐलान किया। इसके तहत किरायेदार अलग से प्रीपेड मीटर लगा सकते हैं। साथ ही किरायेदार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा भी मिलेगा।
हाल ही में कुछ लोगों ने पत्रकारों पर हमला किया था। इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि पत्रकारों पर हमले के लिए घुसपैठिए ही जिम्मेदार हैं। यही कारण है कि दिल्ली में एनआरसी लागू होनी चाहिए। केजरीवाल ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी थी।
केजरीवाल मानसिक संतुलन खो चुके: मनोज
केजरीवाल के बयान पर मनोज ने कहा, ‘‘क्या वे (केजरीवाल) यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल से आने वाला हर व्यक्ति घुसपैठिया है, जिसको वे दिल्ली से निकालना चाहते हैं। क्या वे दूसरे राज्य से आने वालों को विदेशी मानते हैं? यदि यही उनका मनसूबा है तो मेरे हिसाब से वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। हैरत की बात है कैसे एक आईआरएस अधिकारी एनआरसी के बारे में नहीं जानता?’’
किरायदारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था
केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘आज दिल्ली में सबसे सस्ती और 24 घंटे बिजली मिल रही, लेकिन यहां रह रहे किरायेदारों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई जगह किरायेदारों को मकान मालिकों को बिजली की महंगी दरें चुकानी पड़ रही हैं। अभी तक कानून में था कि किरायेदार को मीटर लेने के लिए मकान मालिक से अनुमति लेनी होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। योजना के तहत किरायेदार 19122 19123 19124 नंबर पर फोन करके बिजली कंपनियों से प्रीपेड मीटर मंगा सकेंगे। दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियां इन प्रीपेड मीटर की होम डिलिवरी कराएंगी।’’