नई दिल्ली
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किलें बिग बॉस शुरू होने से पहले बढ़ गई हैं। 13वां सीजन होस्ट करने से पहले सलमान को आज जोधपुर कोर्ट में पेश होना है। इस बीच उन्हें एक गैंगस्टर की तरफ से जान से मारने की धमकी भी मिली है।
ऐसे में ये बात भी सामने आ रही है कि अगर किसी वजह से आज सलमान खान जोधपुर नहीं पहुंचे तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी। हालांकि, ऐसा अंदेशा है कि वह पेश नहीं होंगे। वहीं हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी मिली है। जिसके बाद उनके लिए टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है।
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान खान को दो दिन जेल में गुजारने पड़े थे। सलमान के वकील ने इस सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही सलमान को बेल पर रिहा कर दिया गया था। 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे।
आपको बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काला हिरण मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद सलमान खान को दो दिन जेल में गुजारने पड़े थे। सलमान के वकील ने इस सजा के खिलाफ जोधपुर के सेशन कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही सलमान को बेल पर रिहा कर दिया गया था। 1998 में जोधपुर में अपनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे।