टेक्सस में सिख पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या, विदेश मंत्री ने दुख जताया

0
434

ह्यूस्टन

अमेरिका के टेक्सस राज्य में भारतीय-अमेरिकी सिख पुलिस अधिकारी की ट्रैफिक सिग्नल पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। ह्यूस्टन क्रॉनिकल ने शेरिफ गोंजालेज के हवाले से कहा कि संदीप सिंह धालीवाल ने एक वाहन को रोका, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे। वाहन में से एक व्यक्ति बाहर निकला और उसने धालीवाल पर कम से कम दो गोलियां चलाईं।

धालीवाल के तीन बच्चे हैं। उधर, इस घटना पर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘हम हाल ही में सिटी में थे। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।’ स्थानीय लोग संदीप को हीरो मानते थे। अब लोग उनकी तस्वीरें और विडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं

पगड़ी और दाढ़ी में दे रहे थे सेवा
धालीवाल इस एजेंसी के पहले सिख डेप्युटी थे। वह टेक्सस में पहले ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो सिख धर्म की मान्यताओं (पगड़ी और दाढ़ी) के साथ सेवा दे रहे थे। सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने के लिए धालीवाल को अपने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पुलिस में सेवा देने की इजाजत दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि हमलावार को निकट के एक शॉपिंग सेंटर में जाते देखा गया।

बच्चों के दोस्त संदीपमदद को रहते थे तैयार
संदीप की मौत की खबर से ह्यूस्टन के लोग काफी दुखी हैं। लोग उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर अपना शोक जता रहे हैं। एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के साथ संदीप की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह उसे गले लगाते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने संदीप धालीवाल के लिए कैंडल मार्च निकाला और प्रार्थना सभा भी आयोजित की। लोग उन्हें मददगार और हीरो बता रहे हैं, जो हमेशा हेल्प के लिए तैयार रहते थे।

जब एक बच्चे ने संदीप को हथकड़ी लगा दी
संदीप और एक बच्चे के बीच की मस्ती का विडियो वायरल हो गया है। विडियो में दिखाई देता है कि एक बच्चे के साथ संदीप खेल रहे हैं और वह बच्चे से कहते हैं कि आओ, मुझे हथकड़ी लगा दो। बच्चा हथकड़ी लगाता है तो सभी हंस पड़ते हैं। बाद में वह बच्चे को गले भी लगाते हैं। वह इशारों में कुछ कहता है तो संदीप कहते हैं कि मैं ठीक हूं। दरअसल, यह बच्चा सुन नहीं सकता था लेकिन संदीप के हावभाव से वह सब कुछ समझता गया। अब बच्चे के परिवारवालों ने ऐसे संवेदनशील पुलिस अफसर की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट कर संदीप की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

धालीवाल के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ सब कुछ
धालीवाल के पास जो कैमरा था, उसमें इस पूरे मामले का विडियो बन गया था और जांचकर्ताओं ने गोलीबारी करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली। गोंजालेज ने कहा, ‘उन्होंने तत्काल डैशकैम (एक तरह का कैमरा) में संदिग्ध का हुलिया देखा और उसकी तस्वीर अपने फोन में ले ली।’ अधिकारियों ने बताया कि हमलावार जिस वाहन में सवार था, उसकी तलाश कर ली गई है और जांच जारी है। गोलीबारी करने वाले व्यक्ति और महिला को हिरासत में लिया गया है।