TIO, भोपाल
देश की जानी-मानी ट्रेवल्स एजेंसी रेडिएंट ट्रेवल को राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेवल एजेंसी को मिला है।

इसकी गाड़ियां की एक अलग ही पहचान होती है। जहां से गुजरती है एक निगाह गाड़ी पर जरूर जाती हैै विदेश से आने वाले अतिथि हमेशा रेडिएंट ट्रेवल की गाड़ियां ही चुनते है।
इसकी मुख्य वजह अतिथियों के आराम का ध्यान रखना व सही चीजे गाइड करना। शानदार सफर के लिए रेडिएंट देश का अग्रणी नाम है। यह अवॉर्ड 10 सीआर की कैटेगिरी में मिला है जो प्रदेश के लिए उपलब्धि है।