मन की बात में बोले पीएम, इस दीवाली बेटियों के सम्मान में चलाएं #BharatKiLaxmi अभियान

0
361

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। लता मंगेशकर के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आपका आशीर्वाद और प्यार बना रहे। इसके बाद उन्होंने नवरात्रि और आनेवाले त्योहारों की शुभकामनाएं दी। कहा कि इस बार हम अभावों में खुशियां बांटने का प्रण लें। हमें चिराग तले अंधेरा दूर करना है।

पीएम मोदी ने कहा कि 

  • हम सभी नवरात्रि महोत्सव, गरबा, दुर्गापूजा, दशहरा, दीवाली, भैया-दूज, छठ पूजा, अनगिनत त्योहार मनाएंगे। आप सभी को आने वाले त्योहारों की ढेर सारी शुभकानाएं।
  • त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्यौहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं – ‘चिराग तले अंधेरा’। ये कहावत एक शब्द नहीं है, हम लोगों के लिए एक आदेश है, एक दर्शन।
  • त्योहारों का असली आनंद तभी है, जब यह अंधेरा छठे, उजियारा फैले। हम वहां की खुशियां बांटे जहां अभाव है और ये हमारा स्वभाव भी हो। कम से कम हमारे घरों में जो अधिकता में है, ऐसी चीजों को जरूरत मंदों को जरूर दें।
  • क्या इस बार, त्योहारों के इस सीजन में, पूरी जागरूकता और संकल्प के साथ इस चिराग तले अंधेरे को मिटा सकते हैं? कई गरीब परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कान, त्यौहार पर आपकी खुशियां दोगुना कर देगी, आपकी दिवाली और रोशन हो जाएगी।

घर की लक्ष्मी के सम्मान में #BharatKiLaxmi अभियान

पीएम मोदी ने कहा कि 

  • दीपावली में सौभाग्य और समृद्धि के रूप में, लक्ष्मी का घर-घर आगमन होता है। हमारी संस्कृति में बेटियों को लक्ष्मी माना गया है, क्योंकि बेटी सौभाग्य और समृद्धि लाती है।
  • हमारे बीच कई ऐसी बेटियां होंगी जा अपनी मेहनत और लगन से, टैलेंट से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही होंगी। क्या इस दिवाली पर भारत की इस लक्ष्मी के सम्मान के कार्यक्रम हम कर सकते हैं?
  • सेल्फी विथ डाउटर की तरह हम भारत की लक्ष्मी को प्रोत्साहन देने के लिए इस बार #BharatKiLaxmi अभियान चलाएं। हम बेटियों की उपलब्धियों के बारे में सोशल मीडिया में अधिक से अधिक शेयर करें और #BharatKiLaxmiहैशटैग यूज करें।