गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की ली शपथ

0
622
  • प्रिटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में मनाई 150वीं गांधी जयंती

TIO भोपाल

प्रिटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में 150वीं गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर बच्चों ने गांधी का भेष धारण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा गांधी जी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली।

इस अवसर पर कुछ बच्चें हमारे पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री बने तथा, उनके नारे “जय जवान, जय किसान” लगाए। स्कूल की प्रिंसिपल अंशिका केसवानी ने बच्चों को गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन के कुछ किस्से सुनाएं, जिसे बच्चों ने ध्यानपूर्वक सुना।