दक्षिण अफ्रीका को मिली पहली सफलता, रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

0
148

नई दिल्ली

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली के फैसले को टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया। टीम इंडिया ने दूसरे दिन 202 रन से आगे खेलना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान 83 ओवर में 317 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा* (4)और मयंक अग्रवाल* (131) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पहले दिन रोहित शर्मा के शतक जड़ने के बाद मंयक अग्रवाल ने दूसरे दिन शानदार शतक ठोका। 68वें ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।

टेस्ट करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर 202 रन की साझेदारी निभाई। रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने पहले टेस्ट में ही शानदार शतक जड़ा और मयंक अग्रवाल (84 रन) ने उनका बखूबी साथ निभाया।। पहले दिन का खेल खराब मौसम की वजह से जल्द ही समाप्त हो गया।

टेस्ट करियर में पहली बार पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। वह 115 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान ‘हिटमैन’ विश्व क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स बनाते और तोड़ते गए। दूसरे दिन उम्मीद है कि मंयक अग्रवाल के बल्ले से भी शतक निकलेगा।