Bigg Boss 13 Day 3: शेफाली बग्गा ने आरती सिंह और रश्मि देसाई की निजी जिंदगी का घसीटा, लोग बोले – गेम के लिए इतना मत गिरो यार

0
528

मुंबई

Bigg Boss 13 Day 13: बिग बॉस 13 का तीसरा दिन काफी गरमा-गरमी वाला रहा। सिद्धार्थ शुक्ला पर गोबर डालने से लेकर आरती सिंह की लव लाइफ पर सवाल उठाने तक, सेलिब्रिटीज को कई परेशान कर देने वाले टास्क करने पड़े।

2 अक्टूबर को प्रसारित हुए एपिसोड के बाद, शेफाली बग्गा की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है जिसने कि रश्मि देसाई और आरती सिंह की पर्सनल लाइफ को लेकर खूब गलत और गंदे सवाल किए।

बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को दो टीम में बांटा था जिसमें कुछ डॉक्टर की टीम में थे और कुछ मरीज की टीम में। रश्मि और आरती मरीजों की टीम में थी। शेफाली को डॉक्टर की भूमिका मिली और उसे शहनाज गिल के साथ कान का ट्रीटमेंट करने को कहा गया। शहनाज जहां नॉन स्टाफ बड़बड़ाती रही, वहीं शहनाज ने पर्सनल अटैल शुरू कर दिए और निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछ कर उन्हें कुर्सी छोड़ने के लिए उत्तेजित करने की कोशिश करने लगी। शेफाली के इस तरीके को सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

शेफाली ने आरती से उसकी टूट शादी के बारे में खोदना शुरू किया और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अफेयर को लेकर भी तंज कसती गई। दलजीत और अन्य कंटेस्टेंट्स भी इसे सुनकर हैरान हो गए। इतना ही नहीं शेफाली ने रश्मि को भी टॉर्चर करना शुरू किया और उसकी उम्र और प्रोफेशन को लेकर सवाल किए। उसने रश्मि के लुक के बारे में भी टिप्पणियां की।

ट्विटर पर शेफाली के ऐसा भद्दे सवालों को लेकर गुस्सा है। उसकी बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा से तुलना की जाने लगी।

एक यूजर ने लिखा, ‘यह बहुत निचले स्तर का था। किसी की पर्सनल लाइफ को रिअलिटी शो के टास्क में लाना.. गेम के लिए इतना मत गिरो यार और शहनाज गिल ओवरएक्टिंग बंद करो अपनी।’

अन्य यूजर ने कहा कि किसी के वजन को लेकर ऐसा कमेंट करना कितना गलत है। लग रहा है जैसे कि फिल्म या टीवी शो की शूटिंग कर रही है।