एचडीआईएल के निदेशक राकेश, सारंग वाधवान गिरफ्तार

0
277

मुंबई

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाले में रिएलिटी फर्म एचडीआईएल के निदेशकों राकेश वाधवान और सारंग वाधवान को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। एचडीआईएल की 3,500 करोड़ रुपए की संपत्तियां भी अटैच कर दी गईं। पुलिस ने पीएमसी मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज की थी। इसमें सारंग और राकेश वाधवान के नाम भी हैं।

पीएमसी पर एनपीए कम बताने के आरोप

आरबीआई ने 23 सितंबर को पीएमसी पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। बैंक पर एनपीए कम बताने और कुछ कंपनियों के लोन में अनियमितताएं बरतने का आरोप है। पीएमसी के निलंबित एमडी जॉय थॉमस ने आरबीआई को लिखे पत्र में कहा था कि एचडीआईएल पर पीएमसी का 6,500 करोड़ रुपए का कर्ज है। कंपनी ने लोन नहीं चुकाया। यह बैंक के कुल लोन 8,880 करोड़ का 73% है।

राकेश और सारंग वाधवान के खिलाफ इमिग्रेशन ब्यूरो ने सोमवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। ताकि, वे विदेश नहीं जा सकें। कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री ने लुकआउट सर्कुलर जारी करने की अपील की थी। क्योंकि, पीएमसी बैंक घोटाले में कंपनी के खिलाफ जांच चल रही है।