मुंबई
मुंबई के वाशी रेलवे स्टेशन पर पनवेल की ओर जा रही लोकल ट्रेन में बुधवार सुबह आग लग गई। जिसके बाद से आनन-फानन में लोकल ट्रेन को खाली करा लिया गया। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
आग की विभीषिका को देखते हुए पूरे वाशी रेलवे स्टेशन खाली कर दिया गया था। प्रशासन ने एतिहातन रेलवे स्टेशन की बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी। जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस वजह से थोड़ी देर तक हार्बर लाइन पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ।