अमिताभ बुधौलिया
TIO
फ्रांस से उड़ाते हुए राफेल
जैसे ही राजनाथ सिंह हुए भारत में दाखिल
एक ट्रैफिक हवलदार ने डंडा दिखाया
राजनाथ को रुकवाया
राजनाथ को हेलमेट पहने देख
हवलदार गुर्राया
आईएसआई मार्का तो है
राजनाथ ने कहा-जी सर है
तो डीएल दिखाओ
राजनाथ ने डीएल दिखाया
हवलदार को गुस्सा आया-आरसी दिखाओ
राजनाथ ने आरसी दिखाई
हवलदार का दिमाग भन्नाया-पीयूसी दिखाओ
राजनाथ ने पीयूसी दिखाई
हवलदार ने चिढ़ते हुए
फिर भी 5000 का चालान काट दिया
राजनाथ ने कारण पूछा, तो
हवलदार ने बुरी तरह डांट दिया-
बरखुरदार बड़े बाप की औलाद दिखते हो
तो क्या सिर पर चढ़ोगे?
महंगी गाड़ी खरीदी है
तो क्या हवा में उड़ोगे?
