स्पोर्ट्स डेस्क
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने लंच तक 25 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। चेतेश्ववर पुजारा* (19) मयंक अग्रवाल*(34) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मयंक और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। लंच ब्रेक तक दोनों के बीच 52 रन की साझेदीरी हो गई है।
इसके पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने ही अपनी टीम में एक-एक बदलाव किया था। भारतीय टीम में भी तेज गेंदबाज उमेश यादव की एंट्री हुई है। हनुमा विहारी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट 203 रन से जीता था। अब टीम पुणे में ही सीरीज जीतने के लिए कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। लगभग परफेक्ट प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश नहीं रहती लेकिन कोहली हर बार एक नई चुनौती तलाश लेते हैं । भले ही सामना ऐसी टीम से है जो लगातार पांच दिन चुनौती देने की स्थिति में नहीं है।