मध्‍यप्रदेश में तय समय पर नहीं होंगे नगरीय निकाय चुनाव

0
477

TIO भोपाल

नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली में बदलाव के अध्यादेश को राज्यपाल लालजी टंडन की मंजूरी मिलने के बाद  अधिसूचना जारी करने विधि विभाग भेज दिया गया। नई व्यवस्था से चुनाव कराए जाने से अब यह साफ हो गया है कि निकायों के चुनाव तय समय पर नहीं होंगे।

जनवरी में अधिकांश नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन परिसीमन होने के बाद मतदाता सूची को नए सिरे से तैयार करना होगा। महापौर, सभापति और उपाध्यक्ष का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव होने के 15 दिन के अंदर पहला सम्मेलन बुलाकर कराएगा।

सूत्रों के मुताबिक नई व्यवस्था से चुनाव होने की वजह से कई सारे बदलाव होंगे। महापौर व अध्यक्ष को वापस बुलाने खाली कुर्सी, भरी कुर्सी के लिए मतदान अब नहीं होगा। परिसीमन चुनाव से दो माह पहले तक होगा। इसके मायने यह हुए कि नवंबर तक वार्डों का परिसीमन होगा। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची एक जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार कराएगा। महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण 15 फरवरी को होगा। इस हिसाब से तय समय पर चुनाव अब नहीं हो पाएंगे।

इसके लिए शासन को संचालन समिति गठित करनी होगी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होने की वजह से महापौर का चुनाव अब निर्वाचित पार्षदों का पहला सम्मेलन बुलाकर राज्य निर्वाचन आयोग कराएगा। सम्मेलन चुनाव परिणाम की अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के भीतर करना होगा। इसमें ही सभापति और उपाध्यक्षों का भी चुनाव आयोग कराएगा। यह काम पहले शासन स्तर से होता था।

निकाय की सीमा और वार्ड की संख्या तय करने कार्यक्रम हुआ तय

नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने बदली हुई परिस्थिति में नगरीय निकायों की सीमावृद्धि और वार्डों की संख्या तय करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। वार्ड की संख्या और सीमाओं का निर्धारण तय करने की अधिसूचना कलेक्टर 17 अक्टूबर को जारी करेंगे।