B’DAY: अमिताभ बच्चन के निभाए किरदारों के कोलाज से वीडियो बनाकर टीम ‘चेहरे’ ने किया बर्थडे विश

0
445

TIO

11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 77वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। बिग बी के बर्थडे पर एक स्पेशल गिफ्ट देते हुए टीम चेहरे ने एक वीडियो बनाया है। जिसमें उनके निभाए हुए 50 किरदारों के चेहरे दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में दिखा फिल्म वाला लुक : यह वीडियो आनंद मोहन पंडित मोशन पिक्चर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें लिखा है- जमीन, आसमान उजाले, अंधेरे जिंदा रहेंगे, जिस्म चले जाएंगे लेकिन चेहरे जिंदा रहेंगे, सदी के महानायक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

2020 में रिलीज होगी फिल्म: फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ के साथ इमरान हाशमी, अन्नू कपूर, कृति खरबंदा, रिया चक्रवर्ती, रघुबीर यादव भी नजर आएंगे। चेहरे का डायरेक्शन रूमी जाफरी कर रहे हैं। फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। अमिताभ इस फिल्म में एक रिटायर वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे।