अमिताभ का वो इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने रेखा से रिश्ते पर उठ रहे सवालों का खुलकर दिया था जवाब

0
211

मुंबई

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है। अमिताभ के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले रेखा का जन्मदिन होता है। रेखा से अमिताभ का लिंकअप जया से शादी के बाद हुआ था। 1973 में जया से शादी के कुछ सालों बाद ही रेखा और अमिताभ के अफेयर की खबरें छपने लगी थीं। दोनों ने ‘दो अनजाने’ ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सिलसिला’, ‘दो अनजाने’, ‘नमक हराम’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी  फिल्मों में काम किया है। हालांकि दोनों ने कभी इस रिलेशन को नहीं माना।

बहुत कम मौके ऐसे आए जब रेखा और अमिताभ एक दूसरे के बारे में बोलते नजर आए। रेखा ने जहां सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में अपने और अमिताभ के रिश्ते पर बात की वहीं अमिताभ ने भी 1998 में ऐसा ही एक इंटरव्यू दिया। अमिताभ का ये इंटरव्यू बहुत खास माना जाता है। इस इंटरव्यू में अमिताभ ने पहली बार रेखा के साथ अपने संबंधों पर बात की थी। आज हम आपको उसी इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं।

सिमी- एक बात जो हर दूसरे साल सामने आती है वो है आपका और रेखा का अफेयर, ऐसा क्यों होता है और लोग क्यूं ऐसी बातें उछालते हैं?
अमिताभ- ये उन लोगों से पूछिए जो जानबूझकर उछालते हैं।
सिमी- कौन ऐसी बातें पैदा करता है?
अमिताभ- मीडिया

सिमी- आपको लगता है कि ये सिर्फ मीडिया की देन है?
अमिताभ- अगर इसके पीछे कोई और है तो मुझे इसका पता चलना चाहिए।
सिमी- क्या आप दोनों कभी एक दूसरे से मिले?
अमिताभ- वो मेरी साथी कलाकार थीं, मेरी को-स्टार थीं और जब हम साथ काम करते हैं तो जाहिर हैं कि हम मिलेंगे भी। सामाजिक नजरिए से देखा जाए तो हम दोनों के बीच कुछ भी एक जैसा नहीं है। बस इतना ही है।

सिमी- आप लोग एक दूसरे से कब से नहीं मिले?
अमिताभ- सालों से। मेरा मतलब है कि कभी-कभार हम किसी अवार्ड फंक्शन में या फिर किसी दूसरे समारोह में टकरा जाते हैं। बस इतना ही है।
सिमी- लेकिन जबसे आप लोगों ने साथ काम करना बंद किया तबसे आप लोगों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई?
अमिताभ- नहीं, हमने सालों से साथ काम ही नहीं किया।

सिमी- और कोई मुलाकात?
अमिताभ- नहीं, बिल्कुल भी नहीं।
सिमी- क्या आपको ये अफवाहें परेशान करती हैं?
अमिताभ- नहीं, मैंने इन आरोपों का बहुत सामना किया है, लेकिन सच कहूं तो हाल में लगे कुछ आरोप बेहूदा थे। कुछ ने दावा किया कि मैं उनके साथ रहने लगा हूं या फिर वो मेरे घर रहने के लिए आ गई हैं और कुछ लोगों का दावा था कि उनके पास उस घर की तस्वीरें भी थीं जहां पर मैंने उन्हें रखा था।