व्यापमं घोटाले की पुरानी ज्यादातर शिकायतों में रोल नंबर नहीं

0
552

TIO भोपाल

मध्‍यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की पुरानी शिकायतों में एसटीएफ ने जांच तो शुरू कर दी है लेकिन ज्यादातर शिकायत में रोल नंबर नहीं है। इस कारण प्रोफेशनल एक्जीमिनेशन बोर्ड (पूर्व के व्यावसायिक परीक्षा मंडल) से रिकॉर्ड अब तक नहीं मिल सका है।

उल्‍लेखनीय है कि पुरानी शिकायतों की जांच में अब शिकायतकर्ताओं से रोल नंबर उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है।

व्यापमं घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर

उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई द्वारा की जा रही है लेकिन राज्य सरकार ने घोटाले से संबंधित पुरानी शिकायतों को खोलकर जांच कराने का फैसला किया है। इसका ऐलान विधानसभा में गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी किया था।

197 शिकायतों के मामले में कार्रवाई ही नहीं हुई

जानकारी के अनुसार इस मामले में ऐसी करीब 197 शिकायतें हैं जिनमें न तो सीबीआई द्वारा जांच की गई और न ही घोटाले की पूर्व में जांच करने वाली एजेंसी मप्र एसटीएफ ने ही कार्रवाई की। राज्य सरकार के फैसले के बाद एसटीएफ ने पिछले महीने से ऐसी शिकायतों की जांच शुरू करते हुए शिकायतकर्ताओं से रिकॉर्ड मांगा है।

बोर्ड की कमेटी ही रिकॉर्ड देने में अधिकृत

इस मामले में सूत्र बताते हैं कि अब तक जिन शिकायतकर्ताओं को बुलाकर एसटीएफ ने कार्रवाई की है उनकी शिकायतों में परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। मगर शिकायतों में रोल नंबर का उल्लेख नहीं है।

बोर्ड से रिकॉर्ड की मांग की गई तो रोल नंबर की मांग की

जब एसटीएफ द्वारा शिकायतों की जांच करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड से रिकॉर्ड की मांग की गई तो उन्होंने रोल नंबर की मांग की। बिना रोल नंबर के परीक्षाओं का रिकॉर्ड ढूंढ पाना मुश्किल बताया क्योंकि जिन बाक्सों में रिकॉर्ड है उन्हें बोर्ड की कमेटी ही खोल सकती है।