- मोदी-जिनपिंग ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर जाहिर की चिंता
- प्रधानमंत्री सैर करने के लिए महाबलीपुरम के समुद्र तट पर पहुंचे, जहां गंदगी दिखने पर उन्होंने सफाई की।
- मोदी-जिनपिंग महाबलीपुरम के ताज कोव रिजॉर्ट में कर रहे हैं बैठक।
- भारत-चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।
चेन्नई
देर रात को विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रेस कांफ्रेस करके मोदी-जिनपिंग की दिनभर की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिनपिंग ने व्यापार और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकताओं के मुद्दे पर मोदी के साथ चर्चा की इच्छा जताई वहीं मोदी-जिनपिंग ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर चिंता जाहिर करते हुए साथ मिलकर इस चुनौती से लड़ने की जरुरत पर जोर दिया।
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। दोनों नेता होटल फिशरमैन कोव में मुलाकात कर रहे हैं। ताज फिशरमैन कोव होटल में मोदी-जिनपिंग के बीच बातचीत जारी है।