महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: पांच साल में एक करोड़ नौकरी का वादा, भाजपा का घोषणा पत्र जारी

0
149

मुंबई

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र में पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भाजपा ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है।

मुंबई के बांद्रा-पश्चिम में स्थित रंगशारदा सभागार में मंगलवार को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संकल्प पत्र को अपने हाथों में लेकर जारी किया।