लेटर पॉलिटिक्स: सिंधिया ने फिर कमलनाथ को लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर viral
TIO भोपाल
एमपी में सरकार बनने के बाद कांग्रेस के अंदरखानों में जमकर उथल-पुथल मची हुई है। खास करके लेटर पॉलिटिक्स ने इन दिनों जोर पकड़ रखा है। आए दिन सोशल मीडिया पर कांग्रेस के दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम लेटर वायरल हो रहे है। आज फिर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंधिया ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र में इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए योजना बनाने को सरकार से कहा है।
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि मप्र में औद्योगिक विकास और निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा मैग्निफिसेंट मप्र का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में ग्वालियर चंबल संभाग के इंडस्ट्रियल एरिया और उत्पादों को भी प्राथमिकता पर रखा जए। औद्योगिक विकास के मामले में ग्वालियर बहुत आगे रहा है। आज ग्वालियर संभाग को उद्योगों को सख्त जरुरत है, यहां जेके टायर, कैडबरी, गोदरेज, क्रॉम्पटन, सूर्या रोशनी, सन फार्मा, टेवा जैसी बड़ी इंडस्ट्रीज संचालित हैं।
सिंधिया ने पत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ से उम्मीद जताई है कि इस इन्वेस्टर्स मीट में ग्वालियर संभाग को बढ़ावा देने के विषय पर आप गंभीरता से विचार कर अच्छे परिणाम देंगे।इसके साथ ही आग्रह किया है कि मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश के आयोजन के संदर्भ में ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों के विस्तार के लिए सकारात्मक माहौल बनाएं।