‘नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा विधानसभा चुनाव’

0
214

नई दिल्ली

बिहार में भाजपा और जेडीयू के बीच जारी शीतयुद्ध के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। शाह ने कहा है कि अगले साल बिहार में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को भाजपा-जेडीयू का गठबंधन साथ मिलकर लड़ेगा। यह चुनाव वर्तमान सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। अमित शाह का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब कई मुद्दों को लेकर भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच खींचतान सामने आ चुकी है। अमित शाह के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मचना भी लाजमी है। न्यूज 18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़े जाने की बात कही थी।

अमित शाह ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन अटल है और अगले चुनाव में दोनों दल साथ मिलकर लड़ेंगे। जनता दल (यू) और भाजपा चुनाव साथ लड़ेगी और यह नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। यह पूरी तरह से साफ है।’

इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर दोनों ही पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही हैं। और राज्य में दोनों ही पार्टियां वर्तमान मुख्यममंत्री के नेतृत्व में कार्य कर रही हैं।

दोनों ही दलों के बीच मतभेदों को लेकर किए गए सवाल पर गृहमंत्री शाह ने कहा कि ‘गठबंधन में हमेशा मतभेद रहते हैं और इसे एक स्वस्थ्य गठबंधन का मापदंड माना जाना चाहिए। बस मतभेद में मनभेद नहीं बढ़ना चाहिए।’

बता दें कि दोनों दलों के बीच मतभेद उस वक्त उभरे थे जब मोदी सरकार की कैबिनेट में जदयू को सिर्फ ही सीट दी जा रही थी। इससे खफा होकर नीतीश कुमार ने कैबिनेट में एक सीट लेने से भी मना कर दिया था। इसके बाद जहां जदयू ने सरकार में शामिल होने से मना कर दिया था वहीं बाद में राज्य की कैबिनेट विस्तार में नीतीश कुमार द्वारा विस्तार करते हुए जेडीयू के नेताओं को ही जगह दी थी।