फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड: मुंजाल-बर्मन की बोली हुई मंजूर

0
225

नई दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (एफएचएल) के निदेशक बोर्ड ने गुरुवार को हुई बैठक में मुंजाल-बर्मन परिवार के कंसोर्टियम को कंपनी के अधिग्रहण के लिए सबसे पसंदीदा बोलीकर्ता करार दिया है। एक बयान में एफएचएल ने कहा कि सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा के बाद कंपनी के निदेशक बोर्ड ने बहुमत के साथ हीरो इंटरप्राइज इन्वेस्टमेंट ऑफिस व बर्मन फैमिली ऑफिस के कंसोर्टियम के नाम की अनुशंसा की।
Fortis Healthcare Limited: Munjal-Burman bid gets approved
मुंजाल-बर्मन कंसोर्टियम ने फोर्टिस के लिए पहली मई को संशोधित बोली में 167 रुपये प्रति शेयर के भाव पर प्रेफरेंस शेयर अलॉटमेंट के जरिये एकमुश्त 800 करोड़ रुपये निवेश का ऑफर दिया था। इसके साथ ही कंसोर्टियम ने प्रेफरेंशियल वारंट जारी कर 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया था। गुरुवार को सबसे पसंदीदा बोलीकर्ता के नाम के चयन के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञ सलाहकार समिति (आइओसी), वित्तीय और कानूनी सलाहकारों के बीच विस्तार से मंत्रणा हुई।

प्रक्रिया में समिति के सदस्य और पीडब्ल्यूसी (इंडिया) के पूर्व चेयरमैन दीपक कपूर तथा इंडियन सोसाइटी ऑफ लॉ फर्म्स के चेयरमैन ललित भसीन, वित्तीय सलाहकार स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और आर्पवुड कैपिटल तथा कानूनी सलाहकार सिरिल अमरचंद मंगलदास के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। घटनाक्रम पर हीरो ग्रुप के सुनील कांत मुंजाल ने कहा कि वे फोर्टिस बोर्ड के फैसले से प्रसन्न हैं। लंबी अवधि के निवेशक के तौर पर हम फोर्टिस को क्षेत्र की बेहतरीन हेल्थकेयर कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अपने बयान में फोर्टिस ने कहा कि गुरुवार को आर्पवुड कैपिटल की अनुशंसाओं के अलावा बोर्ड की 27 अप्रैल को हुई बैठक के बाद की बोली प्रक्रियाओं पर भी समिति के सदस्यों ने चर्चा की। ईएसी, वित्तीय व कानूनी सलाहकारों तथा सभी पक्षों से विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद मुंजाल-बर्मन कंसोर्टियम के नाम का फैसला किया।