एयर इंडिया को राहत, आईओसी ने टाला ईंधन की सप्लाई रोकने का फैसला

0
253

बिजनेस डेस्क

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ( IOC ) ने वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया को ईंधन की सप्लाई रोकने का फैसला टाल दिया है। इस संदर्भ में एक अधिकारी का कहना है कि एयर इंडिया ने समय पर भुगतान करने का वादा किया है। इसलिए ईंधन सप्लाई रोकने के फैसले को फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

हर महीने करना था 100 करोड़ रुपये का भुगतान

इंडियन ऑयल के निदेशक (वित्त) संदीप कुमार गुप्ता ने कहा था कि एयर इंडिया ने पहले जून में और फिर सितंबर में तीनों तेल कंपनियों को 100 करोड़ रुपये हर महीने भुगतान करने का वादा किया था, ताकि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के पुराने बकाए चुकाए जा सकें।

तेल कंपनियों ने दी थी अंतिम चेतावनी

पिछले सप्ताह सरकारी तेल कंपनियों ने एयर इंडिया को एक अंतिम चेतावनी जारी करते हुए 18 अक्तूबर तक मासिक एकमुश्त भुगतान करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि भुगतान नहीं करने पर वे छह प्रमुख घरेलू हवाई अड्डों पर ईंधन की आपूर्ति बंद कर देंगे। लेकिन कंपनी ऐसा नहीं कर सकी।

5,000 करोड़ रुपये बकाया 

अगस्त में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कहा था कि एयर इंडिया का बकाया ईंधन बिल 5,000 करोड़ रुपये हो गया था, जिसका लगभग आठ महीने से भुगतान नहीं किया गया था।

पहले भी रोकी थी ईंधन की आपूर्ति 

22 अगस्त को आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने पूरा भुगतान नहीं होने की वजह से कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विजाग के छह हवाई अड्डों पर एयर इंडिया को ईंधन की आपूर्ति रोक दी थी।