अयोध्या। नेपाल के जनकपुर से शुक्रवार को रवाना हुई बस अयोध्या पहुंच गई है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका स्वागत किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के. पी. शर्मा ओली ने नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को हिंदुओं के दो पावन स्थलों– जनकपुर और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया था.
Sita’s mother reached the bus, her in-laws, UP Chief Minister welcomed the welcome
मोदी ने इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा, जनकपुर और अयोध्या जोड़े जा रहे हैं. यह एक ऐतिहासिक पल है. यह बस सेवा भगवान राम के जन्मस्थल अयोध्या और देवी सीता के जन्मस्थल जनकपुर को आपस में जोड़ेगी. मोदी ने 20 वीं सदी के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में पहुंचने और पूजा-अर्चना करने के उपरांत इस बस सेवा का शुभारंभ किया.
भारत सरकार ने रामायण सर्किट परियोजना के तहत विकास के लिए 15 स्थलों अयोध्या, नंदीग्राम, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी, बक्सर, दरभंगा (बिहार), चित्रकूट (मध्यप्रदेश), महेंद्रगिरि (ओड़िशा), जगदलपुर (छत्तीसगढ़), नासिक और नागपुर (महाराष्ट्र), भद्रचलम (तेलंगाना), हम्पी (कर्नाटक) और रामेश्वरम (तमिलनाडु) का चयन किया है.
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने मंदिर परिसर में मोदी के पहुंचने पर उनका स्वागत किया. मोदी ने कहा, जनकपुर आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं राजा जनक और माता जानकी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए यहां आया हूं. मैं जनकपुर की इस यात्रा के दौरान साथ देने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री श्री ओली को धन्यवाद देता हूं. मोदी का स्वागत करने के लिए जानकी मंदिर परिसर में हजारों लोग पहुंचे थे. जानकी मंदिर बहुत सुंदर लग रहा था. उसकी विशेष साफ-सफाई की गयी थी और रोशनी से सजाया गया था.