डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश, मंडला में छाए रहे बादल

0
667

TIO भोपाल

मध्यप्रदेश के पूर्वी-मध्य क्षेत्र पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इस सिस्टम के कारण प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में बरसात की संभावना बढ़ गई है

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के मुताबिक ऊपरी हवा का चक्रवात बना रहने के साथ ही अरब सागर से भी कुछ नमी मिल रही है। इससे प्रदेश के पूर्वी-दक्षिणी भाग में बादल छाने लगे हैं। साथ ही हल्की बौछारें पड़ने के भी आसार बढ़ गए हैं। मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, बैतूल में कहीं-कहीं बरसात हो सकती है।