मौसम विभाग का अनुमान, कर्नाटक वोटिंग के दौरान हो सकती है बारिश, राहुल ने की मदद की अपील

0
196

बंगलुरु : कर्नाटक में मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. हवाएं भी चलने की संभावना है. ऐसे में अधिकारियों ने मतदाताओं से जल्द से जल्द वोट डालने की अपील की है. एएनआई के अनुसार मौसम विभाग के वैज्ञानिक सीएस पाटिल ने कहा कि आज कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.
Meteorological Department estimates, rain may occur during Karnataka vote, Rahul appeals for help
दूर-दराज के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के 5 दिनों के पूवार्नुमान के अनुसार राज्य के 30 में से 23 जिलों में आंधी-तूफान की आशंका है. हालांकि कोप्पल, रायचूर, यदगीर, बीदर, उत्तर कन्नड़ा, उडुपी और दक्षिण कन्नड़ा में भारी बारिश की संभावना नहीं है. आपको बता दें कि राज्य में मौसम पूवार्नुमान को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से नागरिकों के हरसंभव मदद की अपील की थी.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. आज 224 में से 222 सीटों के लिये चुनाव होगा. एक सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की मौत के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया है. बंगलोर की राजेश्वरी विधानसभा सीट पर भी मतदान रद्द कर दिया गया है. यहां पर एक घर से करीब 10,000 वोटर आईडी पाई गई हैं. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया है.