इंदौर के गोल्डन गेट होटल में भीषण आग, कई लोग फंसे

0
244

इंदौर

इंदौर के विजयनगर इलाके में स्थित गोल्डन गेट होटल में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। इससे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं।

बताया जा रहा है कि आग में कई लोग फंसे हुए हैं। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास कर रही हैं। होटल से सटी दूसरी इमारतों को भी एतिहातन खाली करवा लिया गया है।

आशंका जताई जा रही है कि होटल में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि होटल का ज्यादातर हिस्सा लकड़ी से बना हुआ था। इसकी वजह से यह बहुत तेजी से फैल गई।

फिलहाल होटल के बाहरी हिस्से में लगे आग पर काबू पा लिया गया है। अंदर आग बुझाने का काम अब भी जारी है।