अंसार गजवातुल हिंद आंतकी हामिल लल्हारी को सेना ने मार गिराया

0
165

जम्मू

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई कर रही सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने अंसार गजवातुल हिंद के कमांडर हामिद लल्हारी उर्फ हामिद लोन के साथ ही नावेद ताक और जुनैद भट को मंगलवार की शाम को हुए एनकाउंटर में मार गिराया है। बुधवार सुबह पुलिस ने तीनों आतंकियों की पहचान की है। इस मामले में अधिक जानकारी देने के लिए जम्मू और कश्मीर के डीजीपी प्रेस वार्ता करेंगे।

जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद हामिद को इस संगठन का चीफ बनाया गया था। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सरगर्मी से हामिद की तलाश कर रही थी क्योंकि उसने प्रदेश में सक्रिय सभी आतंकवादी संगठनों को एकजुट रहने को कहा था। बताया जा रहा है कि यह संगठन आतंकी संगठन अल कायदा से जुड़ा हुआ है। साल 2017 में इस संगठन को जाकिर रशीद भट या जाकिर मूसा ने बनाया था।

इसी साल की शुरुआत में मूसा के मारे जाने के बाद हामिद लल्हारी ने इस आतंकी संगठन की कमान संभाल ली थी। उसके मारे जाने के बाद माना जा रहा है कि अंसार गजवातुल हिंद का खात्मा हो गया है। बताया ज रहा है कि इस संगठन में कुल 7 से 9 आतंकी शामिल थे।

सुरक्षा बलों ने इससे पहले दो अलग-अलग मुठभेड़ में अलकायदा से जुड़े चार आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद लल्हारी सहित तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद अब इस संगठन से दो या तीन आतंकी ही जुड़े हुए बचे हैं, जिनके पास न तो हथियार हैं और न ही ट्रेनिंग है।