पीसीसी चीफ का सीएम पर हमला: मध्यप्रदेश को बना दिया दुष्कर्म प्रदेश

0
466

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर हत्या किए जाने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है. प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में मध्यप्रदेश दुष्कर्म प्रदेश बन चुका है.
PCC chief attacked CM: Madhya Pradesh made misdeed territory
उन्होंने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई के बांदरी में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद उसे जला देने की घटना से दुष्कर्म प्रदेश में एक कड़ी और जुड़ गई है. कमलनाथ ने कहा है कि इस घटना से सभी का सिर शर्म से झुक गया है.

मुख्यमंत्री किस मुंह से महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं. दु:ख तो इस बात का है इस तरह की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री आश्चर्यजनक रूप से चुप रहते हैं. उन्हें जनता को स्पष्ट करना चाहिए कि दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने कौन से ठोस कदम उठाए हैं. कमलनाथ ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश दुष्कर्म में देश में अव्वल है.

बच्चों के अपहरण और यौन शोषण के मामले में प्रदेश तीसरे नंबर पर है. महिलाओं पर यौन हिंसा को लेकर किए गए हमले और उन्हें अपमानित करने में भी मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है. औसतन हर दिन महिलाओं के साथ 13 अनाचार के मामले प्रदेश में हो रहे हैं. पिछले एक साल में 5300 ज्यादती की घटनाएं हुई हैं. कमलनाथ ने कहा कि यह शर्मनाक आंकड़ा छूने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, लेकिन शिवराज ‘मामा’ पर कोई असर नहीं हो रहा है.