इंदौर में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर, सेना के अफसर समेत 6 लोगों की मौत

0
559

TIO इंदौर

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में दो कारों (Car Accident) के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. मंगलवार सुबह हुए इस भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. मृतकों में सेना का एक अधिकारी (Army Officer) और उनका परिवार शामिल है. वहीं घायल सभी लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महू में पदस्थ थे लेफ्टि. कर्नल जयप्रकाश

जानकारी के मुताबिक इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रालामंडल के पास दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल जयप्रकाश और उनके परिवार के रूप में हुई है. लेफ्टिनेंट कर्नल जयप्रकाश बिहार के रहने वाले थे और इंदौर के महू में तैनात थे. वो दिवाली के त्योहार के बाद बिहार से अपनी ड्यूटी पर महू लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों कारों की रफ्तार काफी तेज थी. कार को लेफ्टिनेंट कर्नल जयप्रकाश ड्राइव कर रहे थे. बताया जा रहा है कि रालामंडल के पास उनकी झपकी लग गयी और वो गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठे.

तेज रफ्तार में थीं दोनों कारें

लेफ्टिनेंट कर्नल की कार सामने सामने दिशा से आ रही कार से जा टकरायी. इस दुर्घटना में लेफ्टिनेंट कर्नल जयप्रकाश और कार में सवार उनके पूरे परिवार की मौत हो गयी. मृतकों में उनकी पत्नी, चार महीने का बच्चा, पत्नी, सास-ससुर और नौकर शामिल हैं.

वहीं दुर्घटनाग्रस्त दूसरी कार में उत्तर प्रदेश के रहने लोग सवार थे जो बिहार जा रहे थे. घायलों को इंदौर के एम.वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.