श्रीनगर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, हमला द्रबगाम इलाके में एक स्कूल के पास हुआ, जिसे छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कुछ आतंकी जवानों पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। आतंकियों की खोज के लिए इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। आज ही यूरोपियन संघ के सांसदों का एक दल कश्मीर के मौजूदा हालात जानने के लिए राज्य के दौरे पर है।
इससे पहले सोमवार रात अनंतनाग के बिजबेहारा में आतंकियों ने कश्मीर के उधमपुर के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे कुछ ही घंटों पहले कुछ आतंकियों ने सोपोर के बस स्टैंड पर ग्रेनेड फेंक दिया था। इसमें 20 लोग जख्मी हुए थे।