TIO दतिया
रतनगढ़ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के चलते 4 दर्शनार्थियों की मौत हो गई है। वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को झांसी और भांडेर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और गश्त में इस्तेमाल होने वाली मोबाईल वैन और एंबुलेस के जरिए घायलों और मृतकों को पास के अस्पताल में पहुंचाया।
बता दें कि ये सभी श्रद्धालु झांसी के लिधौरा गांव से मंगलवार शाम पांच बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर भांडेर के रास्ते रतनगढ़ मंदिर जाने के लिए निकले थे। देर रात डेढ़ बजे जब इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली भांडेर-पंडोखर मार्ग पर पहुंचीं तो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कुछ लोग इसके नीचे दब गए। जब तक राहत और बचाव का काम शुरू होता, तब तक चार महिला श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। मृतक महिलाओं में सुमन पत्नी पर्वत सिंह यादव (55 साल), इमरत पत्नी किशोरी लाल यादव( 45 साल), क्रांति पत्नी रामजीवन सेन(65 साल) और राजकुमारी पत्नी भानुप्रताप यादव(60 साल) शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। हालांकि हकीकत तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।