अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद पर अब यूनिवर्सिटी के छात्र रहे और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अंसारी ने एएमयू कैंपस के बाहर प्रदर्शन करनेवालों पर कार्रवाई की मांग करनेवाले एएमयू छात्रों की मांग का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि उनके कार्यक्रम से ठीक पहले हंगामा खड़ा करनेवालों की नीयत पर भी कई सवाल उठते हैं।
Jinnah controversy former vice-president, support of students of AMU
बता दें कि एएमयू कैंपस परिसर में हंगामा उस समय हुआ था जब अंसारी एक कार्यक्रम के लिए वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कैंपस में घुसे लोगों के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन तारीफ के काबिल है। उन्होंने कहा, ‘पहले से तय कार्यक्रम में बाधा डालना और उसे सही ठहराने के लिए गढ़ा गया बहाना सवाल उठाता है।’ बता दें कि इस कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति को एएमयू की आजीवन सदस्यता दी जानी थी।
उन्होंने एएमयू छात्र संघ को लिखे एक पत्र में लिखा है, ‘एएमयू छात्रों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन तारीफ के काबिल है। मैं छात्रों से अपील करता हूं कि वह यह सुनिश्चित करें कि यह शांतिपूर्ण आंदोलन किसी भी तरह से उनके शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावित नहीं करे।’ पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि 2 मई के कार्यक्रम के बारे में सबको जानकारी थी, जिसमें कैनेडी आॅडिटोरियम में उनका एक संबोधन भी शामिल था। कार्यक्रम से जुड़े आयोजनकतार्ओं ने सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया था। इसके बाद भी प्रदर्शनकारी गेस्ट हाउस तक कैसे पहुंचे, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।