जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद होने से बड़े आतंकी हमलों पर रोक लगी: जितेंद्र सिंह

0
146

जम्मू

पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में इंटरनेट बंद रहने से कई बड़े आतंकी हमले रोके गए हैं। आतंकवाद में इंटरनेट का दुरुपयोग किया जा रहा था। आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इंटरनेट बंद रखा गया है। इससे आतंक विरोधी अभियानों में कामयाबी मिली है।

डॉ. सिंह मंगलवार को डोडा और किश्तवाड़ की अलग-अलग दिशा बैठकों में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परिहार बंधुओं और चंद्रकांत, के हत्यारों की शिनाख्त करने में सफलता मिली, यह इंटरनेट बंद होने से मुमकिन हो पाया।

इसके अलावा किश्तवाड़ और चिनाब वैली में आतंकवादी गतिविधियों पर भी रोक लग पाई है। कश्मीर में इंटरनेट का सहारा लेकर कई लोग राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। आतंकवाद के नाम पर लोगों को तीन दशक से गुमराह किया जा रहा है।

राष्ट्रवाद और देशभक्ति के नाम पर कई स्वयंभू नेता इंटरनेट बंद रहने से स्वार्थी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद रहने से लखनपुर में आतंकवादी पकड़ में आए थे।