महाराष्ट्र में सियासी हलचल हुई तेज, उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे संजय राउत

0
419

मुंबई

भाजपा की विधायक दल बैठक से पहले हलचल तेज हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे हैं, जहां सरकार गठन को लेकर मंथन चल रहा है। शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बता दें कि इस बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी विधायक चुनकर आए हैं। एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जनता का जनादेश हमारे लिए विपक्ष में बैठने के लिए है। अगर स्थिति बदलती है तो हम देखेंगे।

महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज मुंबई में पार्टी की बैठक होनी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। वर्तमान में सदन के नेता फडणवीस ने मंगलवार को कहा था कि वह अगले पांच वर्षों के लिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे। गौरतलब है कि राज्य में सरकार बनाने के समीकरण को लेकर भाजपा और शिवशेना के बीच खींचतान चल रही है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नामित किया है।

महाराष्ट्र में अगली सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान पर एनसीपी के एक नेता ने कार्टून बनाकर कटाक्ष किया है। एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो द्वारा मंगलवार को जारी कार्टून में भाजपा के चुनाव चिह्न ‘कमल’ के ऊपर शिवसेना के चुनाव चिह्न ‘धनुष और तीर’ को दिखाया गया है। कार्टून में तीर को कमल पर निशाना साधे दिखाया गया है। कार्टून में मराठी में कैप्शन लिखा हुआ है, ‘‘एक कहावत है, सर पर लटकना…’’मराठी में, एक कहावत है ‘‘डोक्यावर टांगती तलवार”, जो अंग्रेजी के एक कहावत के समान है- ‘स्वार्ड ऑफ डेमोकल्स हैंग्स ओवर हेड’, इसी के समान हिंदी में एक मुहावरा है- ‘सिर पर तलवार लटकना’…..इन मुहवरों का अर्थ है कि कुछ बुरा होने वाला है या कोई खतरा मंडरा रहा है।