IND VS BAN: गंभीर ने कहा- दिल्ली में प्रदूषण के चलते मैच नहीं होना चाहिए, गांगुली बोले- आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं किया जा सकता

0
318

नई दिल्ली

भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी से कहा कि हमने पिछले दो दिनों में दिल्ली अथॉरिटी से बात की है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि टी20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते हैं।

गांगुली ने कहा कि दिवाली के बाद उत्तर भारत में समय थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि सर्दियां आती हैं और माहौल में काफी धुआं और धूल होती है।

धूप निकलने के बाद स्थिति बेहतर होगी: गांगुली

गांगुली ने कहा- भविष्य में जब कभी भी हम कोई सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो खासकर उत्तर भारत के लिए हम थोड़ा व्यवहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे। मैंने ग्राउंड्समैन से बात की है। उसने कहा कि एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।

दास ने मास्क पहनकर प्रैक्टिस की थी

इससे पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास ने स्टेडियम में मास्क पहनकर प्रैक्टिस की थी। हालांकि, मुश्फिकुर रहीम और मुस्ताफिजुर रहमान टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बगैर मास्क के अभ्यास किया। दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया है। यह बेहद खराब स्थिति मानी जाती है।

गंभीर ने कहा- यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए

इससे पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, तब तक यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए। गंभीर के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मैच को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर चुके। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ही कह दिया था कि मैच अपने शेड्यूल के मुताबिक होगा।

पिछले साल मुंबई के बल्लेबाज ने मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी
इसी मैदान पर 1 नवंबर 2018 को मुंबई और रेलवे के बीच चार दिवसीय रणजी मैच खेला गया था। तब मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनकर बल्लेबाजी की थी। 2016 में प्रदूषण के कारण बंगाल और गुजरात के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाड़ियों को 2017 में इसी मैदान में भारत के खिलाफ टेस्ट में मास्क पहने देखा गया था। इसके बाद बीसीसीबाई ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था।