जर्मनी के साथ 20 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद

0
175

नई दिल्ली

राजघाट पहुंचीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए। राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल। इस दौरान एंजेला ने कहा कि भारत आकर खुश हूं, एक बड़े देश और उसकी विविधता का सम्मान करती हूं। राष्ट्रपति भवन पहुंचीं जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल अपने स्वागत समारोह में हिस्सा ले रही हैं।

मर्केल 5वें आईजीसी की प्रधानमंत्री के साथ सह-अध्यक्षता करेंगी जिसके बाद दोनों नेता प्रेस के लिए बयान जारी करेंगे। दोनों पक्षों के कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। वह शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी और प्रधानमंत्री के साथ लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर भी बैठक करेंगी।

शनिवार को जर्मन नेता कारोबारी जगत के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगी और मानेसर, गुड़गांव में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का दौरा करेंगी। जर्मनी लौटने से पहले, चांसलर द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी। दौरे से पहले भारत में जर्मनी के दूत वाल्टर जे लिंडनर ने कहा था कि मोदी और मर्केल के रिश्ते बहुत अच्छे हैं और दोनों किसी भी मुद्दे पर बातचीत कर सकते हैं।