TIO भोपाल
ऐसे तो प्रदेशभर में सरदार पटेल को याद किया गया। पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि पाटीदार समाज द्वारा दी गई। यह समाज हमेशा ही एक अलग मकसद के लिए काम करती है इसी तरह से सरदार पटेल को रक्तदान करके अपनी श्रद्धांजलि दी। यह बात उल्लेखनीय है पाटीदार समाज द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते है जो अन्य समाजों को संदेश देते है और बिना किसी दिखावे के होते है। पाटीदार समाज के अध्यक्ष डॉ. रमेश माधव ने कई समाजों को इन चीजों से प्रेरित किया है। सच में उनका यह कदम सराहनीय है।