बिजनेस डेस्क
सोमवार सुबह से यात्रियों को किफायती दामों में हवाई सफर कराने वाली इंडिगो के नेटवर्क में दिक्कत आ रही है। इसकी वजह से उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इस संदर्भ में कंपनी ने कहा है कि नेटवर्क की समस्या के कारण सुबह से कंपनी के सिस्टम डाउन है, जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर सेवाओं में भी दिक्कत आ रही है।
यात्रियों को हो रही परेशानी
पहले ए320 नियो इंजन में आई थी खराबी
हाल ही में इंडिगो के ए320 नियो इंजन में भी खराबी देखने को मिली था, जिसकी वजह से विमान नियामक डीजीसीए ने विमान को खड़ा करने का आदेश जारी कर दिया था। एक हफ्ते में यह चौथा ऐसा मामला था, जब कंपनी के विमानों के इंजन ने हवा में जाकर काम करना बंद कर दिया था।
विमान की खराबी सही होने तक उसे खड़ा रहने का आदेश जारी किया गया है। 24 से लेकर के 26 अक्तूबर के बीच तीन विमानों में यह शिकायत आई है।