डेयर डेविल्स के हवलदार केसरी जेना ने बाइक राइडिंग का अपने नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
524

TIO जबलपुर

जबलपुर (jabalpur) में सेना की कोर सिग्नल्स की डेयर डेविल्स (Daredevils to the Army Corps of Signals) ने आज विश्व कीर्तिमान (World record) बना दिया. टीम मेंबर हवलदार केसरी जेना ने बिना हैंडल थामे सीढ़ी पर उल्टी दिशा में सवार होकर बाइक चलाने (Bike riding) का पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. केसरी जेना ने साढ़े चार घंटे उल्टा खड़े होकर बाइक चलाकर नया कीर्तिमान बनाया. उन्होंने कुल 128 किलोमीटर और 320 राउंड लगाए

वतन के रखवालों का जज़्बा
जबलपुर में सेना की कोर सिग्नल्स की डेयर डेविल्स टीम में शामिल हवलदार केसरी जेना ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने बिना हैंडल थामे सीढ़ी पर उल्टे लटक कर साढ़े चार घंटे तक लगातार बाइक चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने बीएसएफ के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. अभी तक ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बीएसएफ के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह के नाम 2 घंटे 11 मिनट तक बाइक चलाने के लिए था.

दुनिया मुट्ठी में
डेयर डेविल्स टीम मेंबर हवलदार केसरी जेना ने बिना हैंडल थामें सीढ़ी पर उल्टी दिशा में सवार होकर मोटर सायकिल चला रहे हैं. जबलपुर में वो सुबह 6 बजे बाइक पर सवार हुए और रिकॉर्ड बनाने के अपने सफर पर रवाना हो गए. 2 घंटे 11 मिनट पार करते ही बीएसएफ इंस्पेक्टर अवधेश सिंह का रिकॉर्ड उन्होंने ध्वस्त कर दिया. उसके अगले ही मिनट रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. अवधेश सिंह ने बाइक पर उलटे लटककर 68 किलोमीटर बाइक चलाने का रिकॉर्ड बनाया था. जेना ने साढ़े 4 घंटे से ज़्यादा समय तक 128 किमी तक बाइक चलायी. जबलपुर के इस मैदान के उन्होंने बाइक पर 320 चक्कर लगाए. जेना ने 140 किलोमीटर तक बाइक चलाने का संकल्प लिया था.  जबलपुर के कोबरा ग्राउंड 2 टीटीआर इस विश्व कीर्तिमान का गवाह बना.

हवलदार केसरी जेना की इस उपलब्धि पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस ख़बर को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-Dare devils टीम के संग्राम केसरी जैना ने नया कीर्तिमान रचा. पिछले रिकॉर्ड 2018 bsf के अवधेश सिंह का 68 किलोमीटर का रिकॉर्ड तोड़ा. बिना राइडर के उल्टी दिशा में खड़े होकर मोटरसाइकिल चलाने का नया विश्व कीर्तिमान.