भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 150 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन पर घोषित की। भारत से 343 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश ने शनिवार को अपनी दूसरी पारी शुरू की।समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर रहीम (1) औरमहमूदुल्लाह (0) क्रीज पर मौजूद हैं। बांग्लादेश अभी भी भारत से 299 रन पीछे हैं।
खेल के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (243), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के बूते भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाए। रात में ही विराट ने सूचित कर दिया कि अब अगले दिन बांग्लादेश को बल्लेबाजी करनी है। दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। 16 रन के स्कोर पर बांग्लादेश अपने दोनो ओपनर्स गंवा चुका था। इमरुल काएस (6) को उमेश यादव और शादमान इस्लाम (6) को इशांत शर्मा ने बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। 44 रन के स्कोर पर तक पहुंचते-पहुंचते बांग्लादेश मोहम्मद मिथुन (18) और मोमिनुल हक (7) को शमी के हाथों गंवा चुका था।